Nojoto: Largest Storytelling Platform

नवरात्रि का पहला दिन, आई माँ शैलपुत्री हर दिल में

नवरात्रि का पहला दिन, आई माँ शैलपुत्री
हर दिल में उमड़ी आस्था, हर मन में श्रद्धा पवित्री।
पर्वत की बेटी कहलाई, माँ शैल की महिमा भारी
उनके चरणों में झुके, हर भक्त की आस प्यारी।
सिर पे चंद्र का मुकुट, हाथों में त्रिशूल का बल
जो मां के चरणों में समर्पित, उसका कटता हर मुश्किल।
पहले दिन की पूजा में, माँ से मांगी शक्ति
दर्द भरे दिल को मिला, माँ की ममता की भक्ति।
भक्तों के नैनों में आंसू, पर मन में थी उमंग
माँ के आशीर्वाद से मिटे, जीवन के सारे संग।
हे माँ, तेरे चरणों में झुका, ये मन फिर से पावन
तेरी कृपा से सब होगा, फिर से जीवन नया और सावन।

©HeartfeltWrites_ #happynavratri❤️ #jaimatadiji🙏
नवरात्रि का पहला दिन, आई माँ शैलपुत्री
हर दिल में उमड़ी आस्था, हर मन में श्रद्धा पवित्री।
पर्वत की बेटी कहलाई, माँ शैल की महिमा भारी
उनके चरणों में झुके, हर भक्त की आस प्यारी।
सिर पे चंद्र का मुकुट, हाथों में त्रिशूल का बल
जो मां के चरणों में समर्पित, उसका कटता हर मुश्किल।
पहले दिन की पूजा में, माँ से मांगी शक्ति
दर्द भरे दिल को मिला, माँ की ममता की भक्ति।
भक्तों के नैनों में आंसू, पर मन में थी उमंग
माँ के आशीर्वाद से मिटे, जीवन के सारे संग।
हे माँ, तेरे चरणों में झुका, ये मन फिर से पावन
तेरी कृपा से सब होगा, फिर से जीवन नया और सावन।

©HeartfeltWrites_ #happynavratri❤️ #jaimatadiji🙏