हजारों की भीड मे वो अकेला खडा है मारने की खातिर उसको मेला लगा है पर हर बरस तो उसका वध होता है फिर कैसे ये रावण उठ खडा होता है ।। किसी को ये सोचने की फुर्सत कहां है राम जी करेंगे वध बस इतना ही पता है शायद अब रस्म बदलने की जरूरत है राम जितनी ही अब रावण की जरूरत है ।। #दशानन #विजयादशमी #बदलाव #रामराज्य #रावण_राज्य #yqbaba #yqhindi