अब कविता शायरी का नया विषय नही है ये ना चाहिए है , मुझे चाहिए सिर्फ नया कानून और उन अपराधियों को सज़ा, जिन्होंने ये अपराध किया है, आप अपना गुस्सा दिखा रहे हैं लिखकर जरूरी है। लेकिन ये इंसानी फितरत है इंसान किसी भी मुद्दे में अपना फायदा देख लेता है,हर नेता धर्म के नाम से इसे राजनीतिक मुद्दा बना लेते हैं,न्यूज़ चैनल इसे TRP का माध्यम,बॉलीवुड वाले इसे अपनी सेंसटिविटी दिखाने इस्तेमाल करते हैं,"why this is too important to do show off"मेरी बात शायद बुरी है लेकिन मैं सिर्फ result चाहता हूं । मुझे धर्म निरपेक्षता से परेशानी नही है। लेकिन ये धर्म निरपेक्षता भी है जो मुद्दों को बदल देती है, हमारे कुछ न्यूज़ रिपोर्टर्स ने तो प्रियंका के साथ अपराध करने वालों में हिन्दू नाम भी गिन दिए। लोग सच से कतराते हैं। कुछ लोग हैं जो कल तक कहते थे कि लड़कियों को अधिकार ज्यादा दिए जा रहे हैं वो गलत इस्तेमाल कर रही हैं, और आज जो लड़कों ने किया उसपर क्या कहेंगे आप ? जाबाब नहीं है, दोगले विचारों से कुछ नही होगा हमे लड़कियों की सुरक्षा में सख्त कदम उठाने होंगे, जिन लड़कों को इससे परेशानी हो वो लें भारत की हर लड़की की सुरक्षा की जिम्मेदारी। हम सबको वक़्त समझना होगा, अब कुछ न कुछ तो करना होगा। #justice_for_priyanka #riphumanity #rippriyankareddy #yqbaba #yqdidi #justiceforpriyankareddy #yqtales