Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज तबियत ख़राब है मेरी थोडा समझो थोड़ा रुक जाओ ना

आज तबियत ख़राब है मेरी 
थोडा समझो थोड़ा रुक जाओ ना

सर भी बहुत दर्द कर रहा है
मेरे पास आके मेरे सर को प्यार से दबाव ना

जैसे में सुलाया करता हूँ तुम्हे 
वैसे ही प्यार से मुझे भी सुलाओ ना

आज जरुरत है मुझे तुम्हारी बहुत 
झूट से ही सही पर तुम मेरे पास आओ ना

खाना नही खाया मेने आज
मम्मी के जगह आज तुम मुझे खिलाओ ना

रोज सो जाता हूँ में अकेला ऐसे ही
पर आज जरुरत है तुम्हारी मेरे पास आओ ना

मुझे सर्दी बहुत लगी है
कश के गले से लगा के जल्दी से मुझे ठीक कर जाओ ना

©Suraj birla #follow #surajbirla 
aao na
#MereKhayaal
आज तबियत ख़राब है मेरी 
थोडा समझो थोड़ा रुक जाओ ना

सर भी बहुत दर्द कर रहा है
मेरे पास आके मेरे सर को प्यार से दबाव ना

जैसे में सुलाया करता हूँ तुम्हे 
वैसे ही प्यार से मुझे भी सुलाओ ना

आज जरुरत है मुझे तुम्हारी बहुत 
झूट से ही सही पर तुम मेरे पास आओ ना

खाना नही खाया मेने आज
मम्मी के जगह आज तुम मुझे खिलाओ ना

रोज सो जाता हूँ में अकेला ऐसे ही
पर आज जरुरत है तुम्हारी मेरे पास आओ ना

मुझे सर्दी बहुत लगी है
कश के गले से लगा के जल्दी से मुझे ठीक कर जाओ ना

©Suraj birla #follow #surajbirla 
aao na
#MereKhayaal
surajbirla6838

Suraj birla

New Creator