आज तबियत ख़राब है मेरी थोडा समझो थोड़ा रुक जाओ ना सर भी बहुत दर्द कर रहा है मेरे पास आके मेरे सर को प्यार से दबाव ना जैसे में सुलाया करता हूँ तुम्हे वैसे ही प्यार से मुझे भी सुलाओ ना आज जरुरत है मुझे तुम्हारी बहुत झूट से ही सही पर तुम मेरे पास आओ ना खाना नही खाया मेने आज मम्मी के जगह आज तुम मुझे खिलाओ ना रोज सो जाता हूँ में अकेला ऐसे ही पर आज जरुरत है तुम्हारी मेरे पास आओ ना मुझे सर्दी बहुत लगी है कश के गले से लगा के जल्दी से मुझे ठीक कर जाओ ना ©Suraj birla #follow #surajbirla aao na #MereKhayaal