Nojoto: Largest Storytelling Platform

समझ कर भी समझ नहीं सकते वो परख कर भी परख नहीं सकते

समझ कर भी समझ नहीं सकते
वो परख कर भी परख नहीं सकते

रहेंगे साथ उम्र-भर के लिए मगर
कहकर भी बहुत कुछ कह नहीं सकते

मान रखेंगे एक-दूसरे का लेकिन
एकचित्त से किसी का हो नहीं सकते

यूँ तो जिम्मेदार हैं दोनों ही ख़ुद में
जिम्मेदार किसी को समझ नहीं सकते 
                 —Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts #FallAutumn #स्त्री #Purush #Nojoto #nojoto❤ #nojotowriters
समझ कर भी समझ नहीं सकते
वो परख कर भी परख नहीं सकते

रहेंगे साथ उम्र-भर के लिए मगर
कहकर भी बहुत कुछ कह नहीं सकते

मान रखेंगे एक-दूसरे का लेकिन
एकचित्त से किसी का हो नहीं सकते

यूँ तो जिम्मेदार हैं दोनों ही ख़ुद में
जिम्मेदार किसी को समझ नहीं सकते 
                 —Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts #FallAutumn #स्त्री #Purush #Nojoto #nojoto❤ #nojotowriters