समझ कर भी समझ नहीं सकते वो परख कर भी परख नहीं सकते रहेंगे साथ उम्र-भर के लिए मगर कहकर भी बहुत कुछ कह नहीं सकते मान रखेंगे एक-दूसरे का लेकिन एकचित्त से किसी का हो नहीं सकते यूँ तो जिम्मेदार हैं दोनों ही ख़ुद में जिम्मेदार किसी को समझ नहीं सकते —Kumar✍️ ©The Unstoppable thoughts #FallAutumn #स्त्री #Purush #Nojoto #nojoto❤ #nojotowriters