यु बरसाती मौसम तेरा भीग कर आना दिल को याद आ रहा है... ये बिजली के कडकने से डर कर सिने से लग जाना याद आ रहा है... क्या करे ये यादे मिटती नहि... दिल से तु जाती नहि.... बो लम्बी बाते, वो प्यारी मुलाकाते... कोई और चीज अब दिल को बहलाती नही... छीन लीया है चेन ओ सुकुन तेरी ईसी अदाओने... दिल को तेरे बिना कोई और भाती नहि... यु बरसाती मौसम तेरा भीग कर आना दिल को याद आ रहा है... ये बिजली के कडकने से डर कर सिने से लग जाना याद आ रहा है... #बरसात #मुलाकात #nojoto_news #केप्टन