कभी किसी से दिल लगाओ ताे पता चले कभी खुद राेकर सबकाे हसाओ ताे पता चले यूं ताे कर लेते हैं बातें सब खुशियाें की कभी किसी की खुशी की वजह बन जाओ ताे पता चले यूं ताे हजाराें के साथ मिलते बिछडते हाेंगे तुम कभी ता-उम्र एक के हाेकर दिखीओ ताे पता चले साे जाते हाे चैन की नींदाें में आज कभी तकियाें काे भिगाओ ताे पता चले आज ताे हसते हाे खुलकर महफिलाें में तुम कभी झूठे मुस्कुराओ ताे पता चले..!!! #कभी_झूठे_मुस्कुराओ_ताे_पता_चले__!!!