Nojoto: Largest Storytelling Platform

पुराने घर में कई ख्वाब दफन किए गए कुछ राज़ तो कुछ ख

पुराने घर में कई ख्वाब दफन किए गए
कुछ राज़ तो कुछ खास ख़तम किए गए
सारे शहर का बोझ लिए बैठे मुनासिब
खुद की चोटों को पर्दे में हरम किए गए

काफ़ी ख़ास वो अरदास जो करम किये गए
दिल के पास जो जज़बात थे वो सनम किये गए
इमामे रसूख़ की भूल को भरम किए गए
रासुका बेकार हुए शोले भी शबनम किए गए
#dharmuvach✍️ जब कुछ भी बाकी न हो तो कोई दलील काम नहीं आती, स्वीकार करके छोड़ना ही उचित माना जाता है, दोष किसका भी हो फर्क नही पड़ता, ये दुनिया आगे बढ़ जाती है छूट जाते है तो बस अफ़सोस और अल्फ़ाज़।
#dharmuvach 
#silentsinner 
#silent_sinner 
#dharm_desai  
#dharmdesai 
#yqdidi
#yqtales
पुराने घर में कई ख्वाब दफन किए गए
कुछ राज़ तो कुछ खास ख़तम किए गए
सारे शहर का बोझ लिए बैठे मुनासिब
खुद की चोटों को पर्दे में हरम किए गए

काफ़ी ख़ास वो अरदास जो करम किये गए
दिल के पास जो जज़बात थे वो सनम किये गए
इमामे रसूख़ की भूल को भरम किए गए
रासुका बेकार हुए शोले भी शबनम किए गए
#dharmuvach✍️ जब कुछ भी बाकी न हो तो कोई दलील काम नहीं आती, स्वीकार करके छोड़ना ही उचित माना जाता है, दोष किसका भी हो फर्क नही पड़ता, ये दुनिया आगे बढ़ जाती है छूट जाते है तो बस अफ़सोस और अल्फ़ाज़।
#dharmuvach 
#silentsinner 
#silent_sinner 
#dharm_desai  
#dharmdesai 
#yqdidi
#yqtales
dharmdesai1546

Dharm Desai

New Creator