पुराने घर में कई ख्वाब दफन किए गए कुछ राज़ तो कुछ खास ख़तम किए गए सारे शहर का बोझ लिए बैठे मुनासिब खुद की चोटों को पर्दे में हरम किए गए काफ़ी ख़ास वो अरदास जो करम किये गए दिल के पास जो जज़बात थे वो सनम किये गए इमामे रसूख़ की भूल को भरम किए गए रासुका बेकार हुए शोले भी शबनम किए गए #dharmuvach✍️ जब कुछ भी बाकी न हो तो कोई दलील काम नहीं आती, स्वीकार करके छोड़ना ही उचित माना जाता है, दोष किसका भी हो फर्क नही पड़ता, ये दुनिया आगे बढ़ जाती है छूट जाते है तो बस अफ़सोस और अल्फ़ाज़। #dharmuvach #silentsinner #silent_sinner #dharm_desai #dharmdesai #yqdidi #yqtales