हाँ तुमने ठीक कहाँ मौन है आज पर क्या कभी सोचा तुमने यहाँ से वहाँ तक फैली स्तब्धता में किसका ख्याल है कौन है? जो इस अधमरे जिंदगी को बचाना चाह रहा है ? कैसे कहुँ कैसे बताऊँ कैसे समझोगे कैसे दिखाऊँ जब आज तक तुम अपने अंदर गहराइयों में छुपे मन की चाहत को अपनाए ही नही । जब तक तुम्हें मेरे सच्चे प्यार का एहसास न हो तब तक कैसे समझाऊँ की वो तुम हो , हां तुम्हीं हो तुम , जिसके आगे सब कुछ तुच्छ है - सब कुछ गौण है । निश्चय ही भाग्य में बिछोह हो विचारों का विचारों से लहरो का लहरो से ,पर एक बात तो तय है यकीन मानो इस मौलिक को अभी भी अपनी आशाओं से जो तुमसे है , बड़ा ही मोह है । हाँ तुमने ठीक कहाँ मौन है आज ...😢😢। #mylastquote #lovequotes #loverboythoughts #brokenheartfeelings