कुछ लम्हे तो मिलते हैं जीने को, उस में भी हम कभी ज़िंदगी से, कभी ज़िंदगी हम से हिसाब मांगने लग जाती है। किसी का साथ पाने के लिये, किसी को भूल जाने के लिये, वो लम्हे खर्च हो जाते हैं, बेहतर है आज जीलो, आज खुशी से जियोगे तो कल भी खुश ही रहोगे। आज है तो कल होगा जब आज कुछ नहीं तो कल से उम्मीद कैसी? #yqbaba #yqdidi #triptananwani #yourquote #hindikavita #aajaurkal