Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनकी जुबा से निकलने अभी कुछ नाम बाकी है रस्म-ए-वफ़ा

उनकी जुबा से निकलने अभी कुछ नाम बाकी है
रस्म-ए-वफ़ा के अपने इश्क में अभी हर काम बाकी है 

समझ रहे थे मेरे इश्क को पहेलियों की माफिक,
जज़्बात तेरे इश्क़ के समझने अभी किस्से तमामं बाकी है 

हुस्न-ए-वफ़ा के सामने वाजिर तेरा तो सर गया,
इश्क-ए-जंग में तेरे प्यादों के अभी कत्लेआम बाकी है।

©Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात) #कत्लेआम बाकी है...

#oldage 
#नोजोटो 
#नोजोटोहिंदी 
#OctoberCreator
उनकी जुबा से निकलने अभी कुछ नाम बाकी है
रस्म-ए-वफ़ा के अपने इश्क में अभी हर काम बाकी है 

समझ रहे थे मेरे इश्क को पहेलियों की माफिक,
जज़्बात तेरे इश्क़ के समझने अभी किस्से तमामं बाकी है 

हुस्न-ए-वफ़ा के सामने वाजिर तेरा तो सर गया,
इश्क-ए-जंग में तेरे प्यादों के अभी कत्लेआम बाकी है।

©Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात) #कत्लेआम बाकी है...

#oldage 
#नोजोटो 
#नोजोटोहिंदी 
#OctoberCreator