बचपन और माँ मां 😍 मां एक जड़ है जो पनप कर कंकड़ीले पत्थर पर भी उग जाती है, वही वृक्ष बन कर अपने बच्चे रूपी फूल को खिलाती है, मां एक छाव है जो आंचल मे छुपाती है, कही सर्दी, बारिश या धूप की किरण जब आती हैं मां एक पक्षी है जो संसार रूपी भवन में खोजती हुई अपने बच्चे को भोजन लाती है, मां एक कांटा है जो अपने गुलाब रूपी बच्चे की रक्षा करती हैं, मां एक कमल है जो कीचड़ रूपी संसार से अपने बच्चो को सुरक्षित जगह देती हैं, मां सर्वत्र है मां , मां हैं love you mom 😍😘 ©shalmali shreyanker #shalmalishreyanker #maa #mamta #bachpan #Lo #true #BachpanAurMaa Suraj vishwakarma