चल पड़े सब सड़कों पर ना पैसे थे ना खाना था। काम कोई ना इनके आया इन्हें आज भी भूखे सो जाना था। टूट चुकी उम्मीदें इनकी अभी बहुत दूर तक जाना था। अमीर घरों में कैद पड़े सब बड़ा मतलबी ज़माना था। काश कोई फरिश्ता तो मदद को आता इनको अपने घर ही तो जाना था। @travel_motivation_love #feather #migrantlabour #India #corona #coronavirus #travel_motivation_love