हमने कभी भी सोचा नही था कि #2020 ऐसा होगा। अब तक कुल छह माह होने को है और हम सभी ने बहुत कुछ अब तक सह लिया है । सुरुवती पहले कुछ माह में हमे काफी समस्याए से जूझना पड़ा और फिर आया कोरोना इस कि केहर तो अब तक तो चली ही रही है । और ना जाने कब जाके थमेगा । इसने कई ज़िंदगी ले ली पूरी दुनिया भर में । हमारे भारत में भी इसने अच्छा केहर बरपाया । और अभी भी रोज़ कई और जाने ले रही है। कितने #positive मरीज अभी भी सामने आ रहे है। इस बीमारी ने आके सभी की ज़िंदगी में अच्छा खासा प्रभाव डाला है । बहुत कुछ सीखा भी दिया है। आम आदमी को तो इसने पूरा मार ही डाला है । रोज मर्रा की ज़िंदगी को झेलते हुए गरीब लोग पूरे देश में फैले हुए थे । अपनी ज़िंदगी चलाने के लिए अपने परिवार के साथ वो बाहर अपने घर से दूर रहा करते थे। पर फिर ऐसा कहर आया कि उन सभी को भागना पड़ा रातो रात । पैदल ही वो रास्ता नाप दिए अपने गांव की और । कई लोग तो मर भी गए । सरकार भी नाकाम रही इन सभी को सही सलामत घर पहुचने में । इनसब से सरकार और आम इंसान जूझ ही रहे थे कि साइक्लोन आगया केहर बनकर बंगाल और ऑर्डिसा के लोगो के लिए । क्या भेयानक मंजर था #20thMay #2020 की वो साम। एक बेंगली होने के नाते मैं अच्छे से समाज सकता हु मेरा पूरा परिवार बंगाल में था उष वक़्त जब ये सब हो रहा था । मैंने इसे लाइव तो अनुभब नही किया क्यों कि मैं मौजूद नही था तब वहा पर । पर न्यूज़ से जुड़ा हुआ था पूरी रात और ट्रैकर से देख रहा था क्या हलचल होरहा है । और जितने घर से और रिस्तेदारो से मेरी बात हुई बाद मैं सभी ने मुझे बताया कि ये अब तक कि ज़िंदगी मैं सबसे खतरनाक #Cyclone था जो लोगो की जान तो लिया ही लिया उनके अशतीत्य को मिटाने जैसा पूरा प्रण लिए आया था ये #supercyclone । इसने ऑर्डिसा में कम पर काफी ज़्यादा नुकसान इसने करदिया पूरा बंगाल खत्म करदिया । बंगाल को हमने इससे पहले कभी भी ऐसा नही देखा था पर ये मंजर देखकर दिल दहल गया । जहा पर हमने अपनी कॉलेज लाइफ पूरी की इतने कुछ जीवन से जुड़ी सिख हासिल की । कितना कुछ सिखाया हमे कोलकाता ने कितना कुछ सिखया हमे #cityofjoy ने । आज वो रो रहा है । बस बंगाल भले ही अभी बिखरा हो पर टूटा नही है #beingabengali मैं जानता हूं कि #bengal लड़ने मैं सख्शम है और वो उठ खड़ा होगा फिर मुस्करायेगा दुबारा । बचे हुए कुछ महीने इस साल को खत्म होने मैं है भगवान और कोई मुसीबत से सामना ना करवाये। और जल्दी फिरसे से अपने पुराने खिलखिलाते हुए दिन वापस आजाये यही कामना करता हु ईश्वर से । #cyclone #amphan #20thmay2020 #bengal #orrisa