आख़िर तुम्हें कब होगा मेरी मोहब्बत का इरफ़ान, इंतज़ार में ख़त्म हो रहा है जज़्बात का ख़ानदान। दिल की धड़कन में भी मची है बड़ी उथल-पुथल, और कब तक बैठा रहेगा तुम्हारे दिल का दरबान। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "इरफ़ान" "irfaan" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ज्ञानी, प्रबुद्ध एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है knowledgable, enlightenment. अब तक आप अपनी रचनाओं में ज्ञान, ज्ञानी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द इरफ़ान का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - हर इक को नहीं होता इरफ़ान मोहब्बत का हर इक को मोहब्बत की जागीर नहीं मिलती