माँ कहती है। ..❤.. रोज़ की दुनिया में जब ठक्कर बैठ जाता हूं, घर लौट आता हूं। माँ कहती है, ज़रा सो ले बेटा मेरी गोद में, ये सुनके दिलको सुकून मिलता है, माँ के प्यार का एक फितूर मिलता है। उनको रोज़ सताना अच्छा लगता है, में हर वक़्त उनके आँचल में रहता हूं। माँ कहती है, ज़रा सुधार जा बेटा मेरे लिए, ये सुनके दिलको सुकून मिलता है, माँ के प्यार का एक फितूर मिलता है। थोड़ी नाराजगी आ जाए हमारे रिश्ते में, में अक्सर रूठ जाता हूं। माँ कहती है, चल छोड़ कबतक रूठेगा अब मुस्करा भी दे, ये सुनके दिलको सुकून मिलता है, माँ के प्यार का एक फितूर मिलता है। - Beiimaan Mahobbat. - Vanraj kumar. #nojoto #nojotohindi #hindishayari #dil #ishq #mahobbat #maa #pyar