कुछ लोग पूछते हैं कि अली कौन है तो सुनो नबी के कंधों पर बैठा है जो वो है अली नबी की मुश्किलों में काम आया है जो वो है अली जिसके हाथों में नबी ने अपनी बेटी का हाथ दे दिया वह है अली जिसे खुदा ने शेरे खुदा का मर्तबा दिया वो है अली जिसे खुदा ने जुल्फिकार तलवार का हकदार समझा वो है अली जिसके बेटे अगर इजाजत नहीं दे तो कोई जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता वो है अली जिसे मौला का मुकाम खिताब मिला वो है अली। eid-e-ghadeer Mankunto Mola Fahaza Aliun Mola और क्या लिखूं मैं जिसकी तारीफ के लिए लफ्ज़ कम पड़ जाए वो है अली #namihaideraliquotes #alimoula #poetry #yaali #sherekhuda