India quotes जिस मिट्टी में हमें जन्म मिला पाया हमने वजूद अपना। हम कैसे उसे भुला बैठे वो प्रत्यक्ष है ना कि कोई सपना। वीरों के बलिदान को कैसे चुकाओगे सत्य बताना मित्र क्या उनको भूल पाओगे ? होती यदि लालसा जीने की वो मौत को यूं ना गले लगाते । यदि देख लेते वो ये हालत पहले ना ही इंकलाब के नारे लगाते । ©शून्य #सोचो_ज़रा #भारत_के_लिए #thought #my #Opinion