ये रंग-बिरंगी हरियाली देखो सावन की बारिश देखो तन-मन को भिगते देखो बूंदों को होठों से चुमते देखो पेड़ों की खुशी देखो पत्तों की मुस्कान देखो रिमझिम-रिमझिम बारिश देखो सावन के झूले देखो आकाश को झूमते देखो धरती को चुमते देखो मेरे बचपन की यादों की कागज़ की कश्ति देखो कुछ पूरे तो कुछ अधूरे से मेरे ख्वाबों को देखो ये रंग-बिरंगी हरियाली देखो सावन की बारिश देखो ये रंग-बिरंगी हरियाली देखो सावन की बारिश देखो तन-मन को भिगते देखो बूंदों को होठों से चुमते देखो पेड़ों की खुशी देखो पत्तों की मुस्कान देखो