Nojoto: Largest Storytelling Platform

पुछा अगर किसी ने, मेरी मोहब्बत के बारे में, तुम्हा

पुछा अगर किसी ने, मेरी मोहब्बत के बारे में,
तुम्हारा जिक्र, मैं सरे-आम कर दुंगा।

थोड़ी सी जगह बची है क्या? जरा देख लेना,
तुम्हारे दिल में मैं ताउम्र मक़ाम कर लुंगा।

यूं अदा करूं मैं कीमत तुम्हारी मुस्कान की
कहो अगर, सारी खुशियां नीलाम कर दुंगा।

मांग कर तो देख मुझसे मेरी जिंदगी 'परम',
में अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम कर दुंगा।

©परम
३०/०८/२०२० #तुम्हारे_नाम_कर_दुंगा

#मोहब्बत 
#nojotohindi
पुछा अगर किसी ने, मेरी मोहब्बत के बारे में,
तुम्हारा जिक्र, मैं सरे-आम कर दुंगा।

थोड़ी सी जगह बची है क्या? जरा देख लेना,
तुम्हारे दिल में मैं ताउम्र मक़ाम कर लुंगा।

यूं अदा करूं मैं कीमत तुम्हारी मुस्कान की
कहो अगर, सारी खुशियां नीलाम कर दुंगा।

मांग कर तो देख मुझसे मेरी जिंदगी 'परम',
में अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम कर दुंगा।

©परम
३०/०८/२०२० #तुम्हारे_नाम_कर_दुंगा

#मोहब्बत 
#nojotohindi
parthgadhavi9583

PARAM

New Creator