Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल्पित सृष्टि नहीं तेरे बिना, तुझ बिन क्या विज्ञान

कल्पित सृष्टि नहीं तेरे बिना,
तुझ बिन क्या विज्ञान है।
जीवन देती,जीवन संवारती,
तुझ से बढ़कर कौन सा ज्ञान है।
खुद को समर्पित किया रिश्तों में,
ऐ नारी तू ही जग में महान है।
वो घर, घर नहीं,वो दर, दर नहीं,
जहाँ तेरा बेवजह अपमान है।
बराबर से ऊँचा है तेरा दर्जा,
दुनियाँ में तेरा ही पहला स्थान है।
सलाम तेरी ममता और क्षमता को,
तू अबला नही,सर्व शक्तिमान है।

©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #सलाम #नारी #महिला #माँ #बेटी #बहू #बीबी #बहन 

#womensday
कल्पित सृष्टि नहीं तेरे बिना,
तुझ बिन क्या विज्ञान है।
जीवन देती,जीवन संवारती,
तुझ से बढ़कर कौन सा ज्ञान है।
खुद को समर्पित किया रिश्तों में,
ऐ नारी तू ही जग में महान है।
वो घर, घर नहीं,वो दर, दर नहीं,
जहाँ तेरा बेवजह अपमान है।
बराबर से ऊँचा है तेरा दर्जा,
दुनियाँ में तेरा ही पहला स्थान है।
सलाम तेरी ममता और क्षमता को,
तू अबला नही,सर्व शक्तिमान है।

©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #सलाम #नारी #महिला #माँ #बेटी #बहू #बीबी #बहन 

#womensday
diwang9628863327834

Diwan G

Bronze Star
New Creator