मैं फ़िज़ूल ही हूं, हां,आपने मुझे देखा होगा, चाय की टपरी पर, बेरोज़गारी बहुत हो गई है, इस बात पर चर्चा कर रहा हूंगा, 70 सालों से जो बच्चा कुपोषित था, 7 साल और उसके खाते में जुड़ गए, इस बात की पुष्टि भी कर रहा हूंगा, मैं फ़िज़ूल ही हूं, सुबह की ख़बर हूं मैं, तुम्हारी चाय की चुस्कियों पर भी नज़र है मेरी, जब तुम कहते हो इस देश का कुछ नहीं हो सकता, और फिर दिन यूंही ही गुज़ार देता हूं ख़बर बटोरने में, ताकि कल फिर तुम्हे बता सकूं, मैं फ़िज़ूल हूं, क्योंकि बेरोज़गार हूं मैं। – चाय की टपरी से #unemployement #unemployment