यह घटना भूकंप के दौरान की है, बचाव दल गिरे हुए मलबों को हटाकर देख रहे थे, सहसा बचाव दल को एक गिरी हुई दीवार की दरार में एक महिला दिखी जिसकी पीठ दिख रही थी। मलबा हटाया तो देखा महिला बच्चे के झूले के उपर औंधी पड़ी थी उसकी पीठ क्षत विक्षत थी। उस महिला को हटाने पर किसी बच्चे के रोने की आवाज आई, सबने चौंककर देखा बच्चा भूख से व्याकुल अपनी माँ की छाती को मुँह में लेकर चिल्ला रहा था। माँ कब की मर चुकी थी पर उसका लाड़ला पूरी तरह स्वस्थ था। माँ आखिर माँ होती है, जिसने मरते-मरते अपने बच्चे को बचा ली। ✓ विषय : "माँ का अनोखा प्यार" पर Collab कर रचना करें। ✓ Collab करने के बाद Comment Box में Done लिखें। ✓ रचना : गद्य रचना ( ध्यान रहे आप लोगो को कविता नहीं लिखनी है , Short Story लिखनी है। ✓शब्द : 110 शब्दों के भीतर। ✓आप की Story बहुत Emotional होनी चाहिए। ✓ Font Colour : Black ✓ समय सीमा : 05-05-2020 , रात 10:00 pm तक। ✓ रचना के आधार पर केवल तीन विजेता होंगे , 1st Crown Winner , 2nd Diamond Winner, 3rd Star Winner.