कान्हा की बंसी पर नाचे राधा और सारी गोपियां, सुनकर चली आ जाए सारी गय्या मैय्या। माखन के लिए तोड़े सबकी घरों की मटकियां, खाए और सबको खिलाएं ये माखन चोर कन्हैया। यशोदा मैया के दुलारे है गोपाल, पर करते जब शरारतें तो पड़ती है मैया से डांट। दिखने में है ये छोटे से, मगर उठा देते हैं अपनी उंगली में गोवर्धन पहाड़। आ रहे है आज रात सभी के घरों में कृष्ण कन्हैया अपने धाम से, तो करो तैयारी प्रभु के आगमन की बड़ी धूमधाम से। #कृष्णजन्माष्टमी #जन्माष्टमी #गोपाल #माखनचोर #कान्हा #गैय्यामैय्या #yqdidi #writingresolution