मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पड़ता है जब अपनों ने ही ठुकरा दिया समझा नहीं मोल मेरा तो गैरों से क्यों बाँधू उम्मीद मुझे समझनें की मुझे चाहनें की गैर तो आखिर गैर हैं पर अपने वो तो मेरे अपने ही थे उन्होंने क्यों ना समझी इस दिल की गहराई क्यों ना बांध पाए मेरे संग डोर छोड़ दिया मुझे बीच मझधार में अकेले इस जीवन से लड़ने के लिए अब लगता है कोई नहीं इस दुनिया में मेरा तो क्या मेरे होने या ना होने से कोई फर्क पडता है? बोलो.... #हिंदी #हिन्दी #हिन्दीशायरी #अकेलेहैं #तनहाई #yqdidi #yqbaba #yopowrimo