Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पड़ता है जब अपनो


मेरे होने या ना होने से
क्या फर्क पड़ता है
जब अपनों ने ही ठुकरा दिया
समझा नहीं मोल मेरा
तो गैरों से क्यों बाँधू उम्मीद 
मुझे समझनें की
मुझे चाहनें की
गैर तो आखिर गैर हैं
पर अपने
वो तो मेरे अपने ही थे
उन्होंने क्यों ना समझी इस दिल की गहराई
क्यों ना बांध पाए मेरे संग डोर
छोड़ दिया मुझे बीच मझधार में 
अकेले इस जीवन से लड़ने के लिए
अब लगता है
कोई नहीं इस दुनिया में मेरा
तो क्या मेरे होने या ना होने से
कोई फर्क पडता है?
बोलो....

 #हिंदी #हिन्दी  #हिन्दीशायरी #अकेलेहैं #तनहाई #yqdidi #yqbaba #yopowrimo

मेरे होने या ना होने से
क्या फर्क पड़ता है
जब अपनों ने ही ठुकरा दिया
समझा नहीं मोल मेरा
तो गैरों से क्यों बाँधू उम्मीद 
मुझे समझनें की
मुझे चाहनें की
गैर तो आखिर गैर हैं
पर अपने
वो तो मेरे अपने ही थे
उन्होंने क्यों ना समझी इस दिल की गहराई
क्यों ना बांध पाए मेरे संग डोर
छोड़ दिया मुझे बीच मझधार में 
अकेले इस जीवन से लड़ने के लिए
अब लगता है
कोई नहीं इस दुनिया में मेरा
तो क्या मेरे होने या ना होने से
कोई फर्क पडता है?
बोलो....

 #हिंदी #हिन्दी  #हिन्दीशायरी #अकेलेहैं #तनहाई #yqdidi #yqbaba #yopowrimo