ये इश्क़ विश्क की बातें हम से न किया करो, न हम समझते है और न समझ पाते है, हमारी समझ पर न वार किया करो! हम दूर है इन उलझंनो से और दूर ही रहना चाहते है, फिर बात बे बात जिक्र न किया करो ये इश्क़ विश्क की बातें हम से न किया करो! जो तुम हम से पूछो इश्क़ की तड़प क्या होती है, हम से जवाब की उम्मीद न रखा करो। ये बेतुके सवाल हमसे न किया करो, याद रखो ये इश्क़ विश्क की बात हमसे न किया करो। क्या करूँ जो तुम्हारी नींदे उड़ गई, सोने के लिए नींद की गोली ले लिया करो, हम से लोरी की उम्मीद न किया करो, ये फ़िज़ूल इश्क़ की बात हमसे न किया करो! #ishq #fizool #yqbaba #napowrimo #love #erosnow #vishq