Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस इश्क़ की तपिश से... बर्फ़ सी मेरी ज़िंदगी पिघल

इस इश्क़ की तपिश से... 
बर्फ़ सी मेरी ज़िंदगी पिघल गई, 

इक पल भी ना लगा... 
मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई। 

एक हॉल्ट कि तरह... 
करता रह गया मैं इंतज़ार तेरा, 

तू एक्स्प्रेस की तरह आई,
और अपनी राह पे निकल गई।।

©Sandeep Kumar Soni #ishq #tapish #raah #intejar
इस इश्क़ की तपिश से... 
बर्फ़ सी मेरी ज़िंदगी पिघल गई, 

इक पल भी ना लगा... 
मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई। 

एक हॉल्ट कि तरह... 
करता रह गया मैं इंतज़ार तेरा, 

तू एक्स्प्रेस की तरह आई,
और अपनी राह पे निकल गई।।

©Sandeep Kumar Soni #ishq #tapish #raah #intejar