बारिश बच्चों केलिए कविता 🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️ बर्षा रानी आओ न , पानी तुम बरसाओ न , धरती मैया प्यासी है , इसकी प्यास बुझाओ न , बाबा के खेत सूख गए , उनको हरा बनाओ न , बर्षा रानी आओ न , पानी तुम बरसाओ न । अंग्रेजी परंपरा सिखाती है रेन रेन गो अवे ,मतलब बारिश तुम जाओ परंतु हमें अपने लिए ,अपने देश के लिए जल की आवश्यकता है तो हमें अपनी भारतीय परंपरा के अनुसार वर्षा को बुलाना है ना कि उसे भगाना है इसलिए बच्चों को रेन रेन गो अवे कविता की जगह बरसा रानी आओ ना यह वाली कविता याद कराएं