#OpenPoetry आज याद आयी है बचपन की जब दादा दादी के बीच में सोता था दादी के भजन कानो में घुलते थे हाथ दादा का सर पे होता था लक्ष्मी नाथजी की पहली मंगला दादा की गोद से देखा था महादेव का पहला अभिषेक मैं दादा से ही सीखा था जीवन के हर पथ पर मुझको एक नया अध्याय वो सिखा गए कुछ कड़वी सचाइयां ऐसी थी जो जाते जाते सुना गए आप हर जन्म में मुझको मांग लेना बस इतनी अरदास मैं करता हूँ जो समय न्योछवार मुझपर किया उस समय को नमन मैं करता हूँ उस समय को नमन मैं करता हूँ #WOD #दादा #parents #grandparents #childhood #samay #remeberance #yaad#nojoto #nojotohindi #hindi #writer #hindiwriter #poemwriter #poet #kavi #aashishvyas #kavita