सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है मेरी कमीज का रंग किसी के लिए सही होगा तो मेरा पहनावा किसी के लिए गलत किसी के लिए मेरी चमड़ी सांवली होगी तो किसी के लिए मेरा मुंह काला ये सही और गलत के बीच में क्या है जो ना ही सही है और ना ही गलत और सही नहीं है तो क्यों नहीं है??