#KargilVijayDiwas फहराकर तिरंगा हिमालय पर जीती हमने लड़ाई थी, जिस कारगिल में 500 वीरों ने अपनी जान गंवाई थी टूट गया तब हर नापाक ख्वाब जो दुश्मन ने हमारे देखा था, पूरा किया हर वो वादा जो देश के लाल ने सबसे किया था, छोड़ा जिन्होंने अपनों को हमारी आन की खातिर जो सीना तान सरहद पर खड़ा था, उस वक़्त का हर जवान हमारे लिए खुदा से भी बड़ा था, तोड़कर अपनो से किए वादों को जिसने हमारे वादे का मान रखा है, उस नौजवान के सीने पर लगी हर गोली का हिसाब आज भी हमने दिलों में करके रखा है, जानते हैं लौटा नहीं पाएंगे सात जन्मों में भी कर्ज हम इनका, पर अपनी पूरी जिंदगी नाम कर देंगे इनके यह वचन हम सबका #OperationVijay #couragekargil #kargilbravehearts #salam #jaihind #Nojoto #kargilvijaydiwas