देखूं जब भी तुम्हारी आँखों में कोई दर्द सुन्हेरा दिखता है, तेरी आँशुओं के टपकने से दिल मेरा भी दुखता है, तुम कहते हो न की तेरी बातें अब बोर किया करती हैं देख इस टूटे दिल को, तुझे हंसाने को जो हर मुमकिन कोशिश किया करता है, तुम्हे हंसाने को जो अपने दर्द छिपाया करता है मरता है तुम्ही पे ,और छुप छुपकर रोया करता है, तेरी खुशियों की खातिर ये उदास दिल एक मुखौटा पहने फिरता है, करता है तुझे बेइंतिहा मोहब्बत पर तुझे खोने से ये अब भी डरता है, पलकों के पीछे कोई ख्वाब गहरा दिखता है ।। #डरलगताहै