बिना बताएं सब समझ जाती है, बिन कहे सब जान जाती हैं, रिश्ता तेरा मेरा गजब है, मेरी जरूरतें तू, ना जाने कैसे मूझसे पहले पहचान जाती है, ये तेरी छोटी छोटी चीजे, पल पल तेरा खयाल कराती है, तू ना होती तो क्या होता, इस बात का मुझे एहसास दिलाती है, तेरी मोजुदगी मुझे, हमेशा खुशियों से भर जाती है, हमेशा यूहीं हस्ते रहे, रिश्ता हमारा यूहीं बना रहे, रूह मेरी रब से ये गुहार लगाती है #Life_A_Blank_Page #without_u #with_u