आज जो तुम्हे घरों में कैद लग रही है, उन जंजीरो को तो औरतो के पैर मैं सदियों से डाला गया है! आज जो घर पर बैठे हो तो ज़रा देखो, कैसे वो सब संभालती है। न्यूज़ देखते वक़्त जो चाय और पकोड़े है तुम्हारे हाथ में, लगता है औरत को आज भी इस विपदा मैं छुट्टी नहीं है! वो कर लेगी सब मुस्कुराते हुए ये सोचकर की इसी बहाने सब घर पर है! कल का जब कोई भरोसा नहीं, कया तुम्हे नहीं लगता कि तुम भी उसका हाथ बटाओ? तुम भी थोड़ी गर्मागर्म चाय बनाकर उसे पिलाओ! घर के काम काज मैं तुम भी उसके साथ लग जाओ! ये ही पल याद आएंगे जब नहीं रहेगा कोरोना, नए अंदाज़ में ज़रा अपने इश्क़ का इज़हार करो ना! #कोरोंना #yqdidi #yqbaba #yqdiary