Nojoto: Largest Storytelling Platform

#रूठ #जाऊँ #अगर सुनो,तुमसे रूठ जाऊँ तो मत समझना ब

#रूठ #जाऊँ #अगर 
सुनो,तुमसे रूठ जाऊँ तो मत समझना बेगाना
तुम्हारा इंतज़ार मुझको हर बार होता है 
दरमिया तैरती है खामोशियाँ इस कदर
पर तेरा मुस्कुराना ही संसार होता है …..

तुम से दो बातें करने का इंतज़ार होता है 
कैसे कहूँ कि बस तुमसे ही प्यार होता है 
ये संग आसां नहीं राहों का हम सफर
तेरे दुखों पर भी मेरा अधिकार होता है 

कभी रूठना कभी मनना ये ही जीवन है 
तेरी हरबात का मुझे  स्वीकार होता है 
तेरेहर कदम से मेरा सारा संसार होता है 
तुमसे ही जीवन का हरसपना सकार होता है 

हर सुबहा खूबसूरत संसार ………!
हर लम्हा ख़ुशियों की बहार होता है
रूठ जाऊँ लो मत समझना बेगाना
तेरा इंतज़ार मुझको हर बार होता है …..
 
             Satyam Thakur

©satyam thakur
#रूठ #जाऊँ #अगर 
सुनो,तुमसे रूठ जाऊँ तो मत समझना बेगाना
तुम्हारा इंतज़ार मुझको हर बार होता है 
दरमिया तैरती है खामोशियाँ इस कदर
पर तेरा मुस्कुराना ही संसार होता है …..

तुम से दो बातें करने का इंतज़ार होता है 
कैसे कहूँ कि बस तुमसे ही प्यार होता है 
ये संग आसां नहीं राहों का हम सफर
तेरे दुखों पर भी मेरा अधिकार होता है 

कभी रूठना कभी मनना ये ही जीवन है 
तेरी हरबात का मुझे  स्वीकार होता है 
तेरेहर कदम से मेरा सारा संसार होता है 
तुमसे ही जीवन का हरसपना सकार होता है 

हर सुबहा खूबसूरत संसार ………!
हर लम्हा ख़ुशियों की बहार होता है
रूठ जाऊँ लो मत समझना बेगाना
तेरा इंतज़ार मुझको हर बार होता है …..
 
             Satyam Thakur

©satyam thakur