Nojoto: Largest Storytelling Platform

Acid attack =========== तू इंसान कहलाए ये गवारा नह

Acid attack
===========
तू इंसान कहलाए ये गवारा नहीं तू वों राह का
आवारा पत्थर हैं जिसको किसी ने सवारा नहीं
एक नाजुक फूल को मसल देना acid से उसे जला
 देना यहीं आता हैं तेरी माँ ने तुझे कुछ सिखाया नहीं
एक बहुँ कभी तो तेरे भी आँगन आऐगी ये तूने जाना नहीं
किसी की ज़िन्दगी खराब करना उसके चेहरे को झुलसाना
बेशरम और कोई अच्छा काम तुझे आता नहीं, कभी सुना
हैं कि किसी लड़की ने किसी लड़के पर acid फेका हो
छेड़ा हो, उसके साथ गलत काम कर उसके अंगों को
श्रति ग्रस्त किया हो, नारी जाति का इतना अपमान
जितना हमारे देश मे होता हैं उतना किसी देश मे नहीं
 होता, लफंगो की बस्ती हैं नारी सहमी हैं, सुंदरता उसकी
श्राप बन गई, आवारा लड़के की जिद्द उसकी जीवन
का ट्रास बन गई, चेहरा आइने मे कैसे देखे वों जैसे
vampire बन गई, डर गई वों आइने से ऐसी उसकी
हालत हो गई, कभी ना करो ऐसा काम, लड़कियां
हैं हजार, क्यों ज़िद करो कि वो ही चाहिए जो करती हैं तुम्हे
नापसंद जबरदस्ती हैं क्या अपनी शक्ल देखो कार्टून जैसी 
बड़ा रिलेशनशिप बनाना चाहो,अपने मन को जो भाए
वों ही सच्चा प्यार और दिलदार, इंसान हैं इंसान ही रह
उसकी लाठी जब बजेंगी सिर पर तो नारी काली बन
संहार करेंगी rapist, acid attackers और आवारा
कुत्तो का संहार दौड़ा दौड़ा कर करेंगी!

©Pooja Udeshi #AcidAttack #Acid #acidattacks 

#horror
Acid attack
===========
तू इंसान कहलाए ये गवारा नहीं तू वों राह का
आवारा पत्थर हैं जिसको किसी ने सवारा नहीं
एक नाजुक फूल को मसल देना acid से उसे जला
 देना यहीं आता हैं तेरी माँ ने तुझे कुछ सिखाया नहीं
एक बहुँ कभी तो तेरे भी आँगन आऐगी ये तूने जाना नहीं
किसी की ज़िन्दगी खराब करना उसके चेहरे को झुलसाना
बेशरम और कोई अच्छा काम तुझे आता नहीं, कभी सुना
हैं कि किसी लड़की ने किसी लड़के पर acid फेका हो
छेड़ा हो, उसके साथ गलत काम कर उसके अंगों को
श्रति ग्रस्त किया हो, नारी जाति का इतना अपमान
जितना हमारे देश मे होता हैं उतना किसी देश मे नहीं
 होता, लफंगो की बस्ती हैं नारी सहमी हैं, सुंदरता उसकी
श्राप बन गई, आवारा लड़के की जिद्द उसकी जीवन
का ट्रास बन गई, चेहरा आइने मे कैसे देखे वों जैसे
vampire बन गई, डर गई वों आइने से ऐसी उसकी
हालत हो गई, कभी ना करो ऐसा काम, लड़कियां
हैं हजार, क्यों ज़िद करो कि वो ही चाहिए जो करती हैं तुम्हे
नापसंद जबरदस्ती हैं क्या अपनी शक्ल देखो कार्टून जैसी 
बड़ा रिलेशनशिप बनाना चाहो,अपने मन को जो भाए
वों ही सच्चा प्यार और दिलदार, इंसान हैं इंसान ही रह
उसकी लाठी जब बजेंगी सिर पर तो नारी काली बन
संहार करेंगी rapist, acid attackers और आवारा
कुत्तो का संहार दौड़ा दौड़ा कर करेंगी!

©Pooja Udeshi #AcidAttack #Acid #acidattacks 

#horror
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator