मेरी धड़कनों के धड़कने की वजह सिर्फ तुम हो मेरी सांसों के चलने की वजह सिर्फ तुम हो मैं तो बस तुच्छ शख़्स हूं पर मेरे कामिल कवि बनने का श्रेय सिर्फ तुम हो मेरी बंजर जमीं पे गुलाब खिलने की वजह तुम हो हां मेरे अस्तित्व की वजह सिर्फ तुम हो ......................................................❤ #मेरे_जज्बात008 #dedicatedtosomeone ❤❤❤❤⭐⭐❤❤❤❤❤❤ #पागल_प्रेमी #प्रेमी_मन #kunu #yqbaba #yqdidi