सुबह से रात होने तक जिसके साथ बीतता मेरा हर पल ख़यालों में जिसके खोकर कब रात से सुबह हो जाती पता भी ना चलता वक्त बेवक्त याद आ जाती उसकी और मैं भागी दौड़ी जाती पास उसके बड़े जतन से सजाती संवारती हाँ , वो ही तो है "पहला प्यार " मेरा ... मेरी "रसोई " ...!!! गृहणी का पहला और सच्चा वाला प्यार ... उसकी रसोई 😃😛😜🤗 #पहलाप्यार #velentine #गृहणी #yqdidi #yqhindi #yqthoughts