मेरी गली में कुछ यादे हमारे प्यार के संजोए है , शरारत के बिज जहाँ हमने बोए है, जब गुजरता हूँ उन गलियों से तो एक आवाज सी आती है, कि आज कल आप खुद में ही क्यों खोए खोए से है #MeriGaliMe ज़िम्मेदार का बोझ गली में प्रवेश #कटाक्ष