Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज बदलनी है हमको, योद्धा वाली बात , संकल्प संयम क

आज बदलनी है हमको,
 योद्धा वाली बात ,
संकल्प संयम को बना ,
अपना हथियार ,
लड़ना है इस शत्रु से नाम कोरोना है जिसका,
नामुमकिन नही कुछ भी गर हो हौसलें बुलंद,
घर सबसे बड़ी युद्ध भूमि है आज ,
जहाँ अपनो से बड़ो के सानिध्य में रहकर ,
सीखने हैं तुमको सभी वह पाठ ,
दमकती दुनिया में पथभ्रष्ट हो गए थे तुम ,
इतिहास फिर जीवित कर दो ,
फिर वही दुनिया को सीखला 
कैद होकर भी श्रीकृष्ण की भांति ,
अपने अस्तित्व का लोहा मनवा ही लेंगे,
कंस के समान दुराचारी कोरोना को  हरा ही देंगे 
✍️✍️Barkha Vidhyarth #twilight 
#Lockdown
#corona #COVID #yoddha #stayhome  #staysafe
आज बदलनी है हमको,
 योद्धा वाली बात ,
संकल्प संयम को बना ,
अपना हथियार ,
लड़ना है इस शत्रु से नाम कोरोना है जिसका,
नामुमकिन नही कुछ भी गर हो हौसलें बुलंद,
घर सबसे बड़ी युद्ध भूमि है आज ,
जहाँ अपनो से बड़ो के सानिध्य में रहकर ,
सीखने हैं तुमको सभी वह पाठ ,
दमकती दुनिया में पथभ्रष्ट हो गए थे तुम ,
इतिहास फिर जीवित कर दो ,
फिर वही दुनिया को सीखला 
कैद होकर भी श्रीकृष्ण की भांति ,
अपने अस्तित्व का लोहा मनवा ही लेंगे,
कंस के समान दुराचारी कोरोना को  हरा ही देंगे 
✍️✍️Barkha Vidhyarth #twilight 
#Lockdown
#corona #COVID #yoddha #stayhome  #staysafe