~~~ग़ज़ल ~~~ मुझपे दिलो जान से मरती रही है वो। फिर भी जताने से डरती रही है वो।। सखियों के बीच हो या हो खुमारी में, अक्सर मेरे नाम का जिक्र करती रही है वो। मेरा होना न होना उसका एहसास भर था, मुझे खोने के डर से आहें भरती रही है वो। दीवानेपन में अक्सर यही हाल है सबका, बनके करार दिल में यूँ चलती रही है वो। यू तो उसको 'देव' पर बिश्वास था लेकिन, गैरों से बात करते देख जलती रही है वो। -देव फैजाबादी #मुझपे दिलो जान से मरती रही है वो #ग़ज़ल #gazal #nojotohindi #nojotoenglish #nojotolove #nojotonews #shayari #quotes #music #comedy #poem #stories #imagation #awsome #2liner #shayariquotes #Motivational #life #struggle #love #feelings #heart touching #dil #feelings #dard