Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर नशे की चाह पूरी कर ली है मैंने। पर कंबतक वो जो

हर नशे की चाह पूरी कर ली है मैंने।

पर कंबतक वो जो छोड़ते छोड़ते जाते जाते जो अल्फ़ाज़ कह   गए ना भुलाए नहीं भूल पा रहा हूं।

कभी जो कहा करती थी तुमसे अच्छा कोई तो हो है नहीं सकता,तो कभी ये की तुम मुझे छोड़ तो नहीं जाओगे।

बड़ा अजीब सा दिन था और आज भी हो जाता है जब वो याद आती है।

जाते जाते कह गई तुमसे अच्छा कोई और मिल गया ।

तुमसे ज्यादा पैसे और ख्याल रखने वाला कोई और मिल गया । #sadshyari#darddil#sadalfaz#nojoto
हर नशे की चाह पूरी कर ली है मैंने।

पर कंबतक वो जो छोड़ते छोड़ते जाते जाते जो अल्फ़ाज़ कह   गए ना भुलाए नहीं भूल पा रहा हूं।

कभी जो कहा करती थी तुमसे अच्छा कोई तो हो है नहीं सकता,तो कभी ये की तुम मुझे छोड़ तो नहीं जाओगे।

बड़ा अजीब सा दिन था और आज भी हो जाता है जब वो याद आती है।

जाते जाते कह गई तुमसे अच्छा कोई और मिल गया ।

तुमसे ज्यादा पैसे और ख्याल रखने वाला कोई और मिल गया । #sadshyari#darddil#sadalfaz#nojoto
avnishsingh5250

Avnish Singh

New Creator