हर नशे की चाह पूरी कर ली है मैंने। पर कंबतक वो जो छोड़ते छोड़ते जाते जाते जो अल्फ़ाज़ कह गए ना भुलाए नहीं भूल पा रहा हूं। कभी जो कहा करती थी तुमसे अच्छा कोई तो हो है नहीं सकता,तो कभी ये की तुम मुझे छोड़ तो नहीं जाओगे। बड़ा अजीब सा दिन था और आज भी हो जाता है जब वो याद आती है। जाते जाते कह गई तुमसे अच्छा कोई और मिल गया । तुमसे ज्यादा पैसे और ख्याल रखने वाला कोई और मिल गया । #sadshyari#darddil#sadalfaz#nojoto