Nojoto: Largest Storytelling Platform

फैली खेतों में दूर तलक मख़मल की कोमल हरियाली, लिप

फैली खेतों में दूर तलक
 मख़मल की कोमल हरियाली,
लिपटीं जिससे रवि की किरणें
 चाँदी की सी उजली जाली !
तिनकों के हरे हरे तन पर
 हिल हरित रुधिर है रहा झलक,
श्यामल भू तल पर झुका हुआ
 नभ का चिर निर्मल नील फलक।
rajyadav0634

Raj Yadav

New Creator

फैली खेतों में दूर तलक मख़मल की कोमल हरियाली, लिपटीं जिससे रवि की किरणें चाँदी की सी उजली जाली ! तिनकों के हरे हरे तन पर हिल हरित रुधिर है रहा झलक, श्यामल भू तल पर झुका हुआ नभ का चिर निर्मल नील फलक। #Music

Views