Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर युग में नारी ने देखो साहस कितने दिखलाए फ़िर भ

हर युग में नारी ने देखो
 साहस कितने दिखलाए
 फ़िर भी मर्द प्रधान देश में
 सम्मान कहाँ वो पाए  ? 
 पढ़-लिख ले वो चाहे जितना
 ऊँची पदवी भी पा ले
 फिर भी  इस जग वाले तो उसको
 मर्द से नीचा ही जाने 
कभी कसते हैं तंज वो उस पर
 कभी आँखों से नोचे
 ऐसे लगे कोई भूखे शेर हैं
 जब भी गिरी ... दबोचें
अगर सच में कुछ करना चाहो तो
 आँखों का सम्मान तुम देना
एक पहल करके इस जग में
 दुनिया को बदल तुम देना

©Anita Mishra
  #Nari  
#narishkti