जाने लगी है वो दूर मुझसे, अभी तो उसकी शादी के बहुत दिन बाकी हैं, माना कि वो है अमानत किसी और की, पर उससे कितनी मोहब्बत है मुझे अभी तो मेरा ये इम्तिहान बाकी है, चलो मान लेते हूँ नहीं है मोहब्बत उसे मुझसे , पर उसका मुझे ये बताना बाकी है, इतनी फ़िक्र करती है मेरी और कितना सताती है मुझे, पर मेरे रूठ जाने के बाद, उसका मुझे मनाना बाकी है, अभी तो उसकी शादी के बहुत दिन बाकी हैं, पर जब वो दिन और तारीख नज़दीक आ जायेगी तो उसका मुझसे मिलने को तड़पना बाकी है, और वो आएगी, और वो आएगी मुझसे मिलने और उसका मुझसे लिपटकर आँसू बहाना बाकी है, और भूल जाओ मुझे हमेशा के लिए उसका मुझसे ये कहना बाकी है, और इस आखिरी मुलाक़ात के बाद उसका मुझे हमेशा के लिए भूल जाना बाकी है। "जाने लगी है वो दूर मुझसे" #poetry #notopoet #poet #notojohindi #notojo