एक दीप तेरे नाम का लगाकर मेहंदी हाथों में तेरे नाम की मैं थोड़ी-थोड़ी तेरी हो जाऊंगी भर कर तेरे नाम का सिंदूर अपनी मांग में आज मैं तेरी आधी से पूरी - पूरी हो जाऊंगी, तु आना या न आना इस दीवाली मै वहीं तेरा इंतज़ार किया करूगी जहां एक रोज़ मै तुझसे सबसे छूप कर मिलने आया करती थी, पूछने पर सबको दोस्त के यहां गई थी ये भी बतलाया करती थी , ये दीवाली थोड़ी सी इस बार अधूरी सी लगेगी मगर याद कर उन लम्हे को , जलाकर तेरे नाम का दिया मै इस दीवाली को पूरी सी बनाउगी...🥀 ©shweta #Diwali # हैप्पी #दीवाली_दीपावली लगाकर मेहंदी हाथों में तेरे नाम की मैं थोड़ी-थोड़ी तेरी हो जाऊंगी...🌟🥀❣️ #shweta