वो कहती है तुम्हारे बाद बारिश क्यों नहीं होती, मैं कहता हूं कि ऐ जाँ हिज्र सहराओं में होता है। वह कहती है कि तुम हर पल क्यों भीगे भीगे लगते हो, मैं कहता हूं मेरी आंखों को सावन अच्छा लगता है। #Quotesmaster..