पिंजरा छोड़ अब खुले आसमान में जीना है , अपने ही अरमानों की सीडी बनाकर खुद उस पर चढ़ जाना है । हर रात के बाद एक नया सवेरा होता है , खुद को यही बताना है । खुद के द्वारा ही ,खुद को दी हुई चुनौतियों को पार कर जाना है । सफलता 1 दिन में नहीं मिलती , खुद को मेहनत की नैया में बिठाकर खुद आसमान को छू जाना है । तुम मेहनत की राह में अकेले खड़े हो या कोई तुम्हारे साथ है उसको छोड़ कर बस ईश्वर पर भरोसा जताना है । गिरोगे लगेगी भी बहुत, फिर खुद से खुद ही उठ जाना है । आज खो दिया तो कल क्या पाओगे , खुद से फिर कैसे नजरें मिलाओगे । तुम बहुत कुछ कर सकते हो , दूसरों की गलत धारणाओं को छोड़ खुद की किस्मत को खुद ही चमकाना है । #faraway #ड्रीम्स #Dreams #DreamBig #dreamscometrue #dream_achiever