Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिस्तो से ज्यादा रखता हूँ यकीं दोस्ती पे न इश्क़ व

रिस्तो से ज्यादा रखता हूँ 
यकीं दोस्ती पे
न इश्क़ वाला प्यार का चाह
न ही रंग से धन 
होता है बस आज तू मेरा
कल मैं तेरा
बिछड़ने वाले पानी यादो तक रह जाते
तब भी भूल नही पाते
थे पहले जैसे आज भी वही
तू मेरा दोस्त मैं तेरा दोस्त!! #रिस्तो से ज्यादा #रखता हूँ 
#यकीं दोस्ती पे
न #इश्क़ वाला #प्यार का चाह
न ही रंग से धन 
होता है बस आज तू मेरा
कल मैं तेरा
#बिछड़ने वाले #पानी #यादो तक रह जाते
तब भी भूल नही पाते
रिस्तो से ज्यादा रखता हूँ 
यकीं दोस्ती पे
न इश्क़ वाला प्यार का चाह
न ही रंग से धन 
होता है बस आज तू मेरा
कल मैं तेरा
बिछड़ने वाले पानी यादो तक रह जाते
तब भी भूल नही पाते
थे पहले जैसे आज भी वही
तू मेरा दोस्त मैं तेरा दोस्त!! #रिस्तो से ज्यादा #रखता हूँ 
#यकीं दोस्ती पे
न #इश्क़ वाला #प्यार का चाह
न ही रंग से धन 
होता है बस आज तू मेरा
कल मैं तेरा
#बिछड़ने वाले #पानी #यादो तक रह जाते
तब भी भूल नही पाते